कन्नड़ के मशहूर पत्रकार रवि बेलगेरे का इन्तकाल हुआ हैl
बिती देररात करीब 12 बजे के दरम्यान रवि बेलगेरे को दिल का दौरा पड़ा l फ़ौरन उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया l लेकिन, यह बेकार ठहरा l उपचार के दरम्यान उनकी मौत हो गई l हाय बेंगलोर उनकी मशहूर पत्रिका है l
सन1958 मार्च 15 का उनका जन्म बेल्लारी में हुआ था l वहीँ पर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कि l इसके बाद धारवाड़ कर्नाटक विद्यापीठ से इतिहास और प्राच्यशास्त्र की पदवी हासिल कि थी l इसके बाद कुछ दिन उन्होंने ने प्राध्यापक की पेशी निभायी l वह एक कन्नड़ साहित्यकार, फ़िल्म के कथा लेखक, ई-टीवी कन्नड़ के “क्राइम डायरी” और जनश्री चैनल के प्रमुख एंकर भी रहें l भावना प्रकाशन, भावना ऑडियो रिच और प्रार्थना मन्दिर के संस्थापक भी रहें l उनके इस कार्य को कईं पुरस्कार मिले है l पत्नी पुत्र और बड़ा परिवार इनका श्रद्धावनत है l